शिक्षक को मृत बताकर इंस्टाग्राम पर वीडियो किया वायरल, रिपोर्ट दर्ज

प्रयागराज:- चौफटका स्थित इलाहाबाद पब्लिक स्कूल के शिक्षक सतीश द्विवेदी को मृत किसी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। सतीश के परिवार वालों को जब फोन आने लगे तब उन्हें जानकारी हुई। उधर यह खबर सुनकर शिक्षक के भाई की भी तबियत बुरी तरह से खराब हो गई। इस मामले में 25 नवंबर को धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत सतीश द्विवेदी झलवा में रहते हैं। नवंबर की शुरुआत में ही उन्हें डेंगू हो गया था। वह पांच नवंबर से 14 नवंबर तक अस्पताल में भर्ती थे। 14 नवंबर को वह घर आ गए। 18 नवंबर को इंस्टाग्राम पर किसी ने सतीश का अस्पताल में लेटे हुए एक वीडियो वायरल कर दिया। बताया गया कि उनकी मौत हो गई। जब सतीश के घर वालों को फोन आने लगे तो उन्होंने इंस्टाग्राम चेक ‘बताते हुए किया।

दूरदराज से तमाम रिश्तेदार घर पहुंच गए। सतीश का भाई बैंगलुरू में रहता है। यह खबर सुनते ही उसकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई। उसे भी अस्पताल ले जाना पड़ा। सतीश ने 25 नवंबर को आईटी एक्ट की धारा 66 सी के अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply