स्कूल में बारिश के भरे पानी मे बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवाकर निकलने का शिक्षिका का वीडियो वायरल, शिक्षिका निलंबित

मथुरा : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिले के बलदेव ब्लॉक का मामला सामने आया है । प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका स्कूल में भरे पानी से बचने के लिए बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवाकर निकलती हैं । उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया शिक्षिका को किया निलंबित

शिक्षा विभाग किसी ने किसी मामले को लेकर लगातार चर्चाओं में बना रहता है । एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमें शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं । जो बच्चे स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं , उस स्कूल की महिला शिक्षिका बारिश के पानी से बचने के लिए बच्चों से कुर्सियों का पुल बनवाकर निलकती नजर आ रही हैं । बच्चों द्वारा पानी में बनाए गए कुर्सियों के पुल से के शिक्षिका पल्लवी बड़ी शान से कुर्सियों के ऊपर से होकर गुजरती हैं ।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है । इन दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है । उक्त मामले को लेकर जब प्रभारी बीएसए नीतू सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो की जब जांच कराई गई तो बलदेव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दघेण्टा प्रथम का मामला पाया गया । कुर्सियों के ऊपर से निकल रही शिक्षिका पल्लवी को विभाग ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है । उन्होंने यह भी बताया कि बारिश का पानी स्कूल में भरा हुआ था । शिक्षिका पल्लवी पानी से बचने के लिए कुर्सियों का पुल बनवाकर निकली थीं ।


Leave a Reply