Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

विद्यालय में मासूम बच्चों से खाना बनवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


विद्यालय में मासूम बच्चों से खाना बनवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

उन्नाव:- एक तरफ सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में हर तरह की सुविधाएं देकर बच्चों का भविष्य संभालने का भरसक प्रयास कर रहे हैं वहीं कुछ अध्यापक सरकार की मंशा को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।

ताजा मामला उन्नाव जनपद के मियागंज ब्लाक के फखरुद्दीन मऊ गांव के प्राथमिक विद्यालय का सामने आया है। जिसमें एक वीडियो में स्कूल के बच्चे खाना बनाकर नजर आ रहे हैं। जब इस संबंध में गांव के लोगों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो में जो बच्चा खाना बना रहे हैं उन्हीं के गांव के ही स्कूल के हैं। अब सवाल ये उठता है कि जहां सरकार ड्रेस से लेकर खाना और स्कॉलर भी बच्चों को दे रही है जिससे नौनिहालों का भविष्य सुधारा जा सके।

उन्नाव के फखरुद्दीन मऊ के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय श्रीवास्तव बच्चों के विद्यालय में खाना बनवा रहे हैं। जो एक अपराध की श्रेणी में आता है इस तरह से बच्चों से खाना बनवाना जाना निन्दनीय है। जो पढ़ाई की जगह प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के बच्चों से खाना बनाया जा रहा है।

मामले में जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव व खंड शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो कई बार फोन करने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया


Exit mobile version