पदोन्नति के कोटे के खाली पद भरे जाएंगे 30 सितंबर तक

मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों को भेजा निर्देश

लखनऊ- विशेष संवाददाता: सरकारी विभागों में पदोन्नति कोटे के खाली पदों को 30 सितंबर तक अभियान चलाकर भरा जाएगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस संबंध में बुधवार को विभागाध्यक्षों को निर्देश भेज दिया है।शासनादेश के मुताबिक चयन वर्ष 2023-24 निदेशक एक जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक की रिक्तियों को भरा जाएगा।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी विभागीय पदोन्नति कमेटी से जिन पदों को भरा जाना है, उसके लिए कार्मिक विभाग को 31 जुलाई तक प्रस्ताव उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद प्रस्ताव आने पर विभागाध्यक्षों को स्थिति स्पष्ट करना होगा । विभागध्यक्षों की अध्यक्षता में होने वाली विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठकें कराने की प्रक्रिया शुरू करते हुए 30 सितंबर तक इसे अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाएगा। लोक सेवा आयोग के माध्यम से पदोन्नति कराने संबंधी प्रस्तावों को जल्द भेज दिया जाएगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही होने पर संबंधित विभागाध्यक्षों व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियों में इसे दर्ज किया जाएगा।


Leave a Reply