Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

यूपी को पहला निपुण प्रदेश बनाने का लिया संकल्प


यूपी को पहला निपुण प्रदेश बनाने का लिया संकल्प

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में जी-20 जनभागीदारी राज्य स्तरीय शिक्षा कार्यशाला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में जी-20 जनभागीदारी राज्य स्तरीय शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बेसिक शिक्षा सुधार और विस्तार के लिए चलायी जा रही योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने और विस्तार देने की बात कही गई। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कार्यशाला का उदघाटन किया।

उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा को केन्द्रीय बिन्दु के रूप में रखकर आयोजन किया जा रहा है। निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने में पूरे जनमानस को जोड़ने की आवश्यकता है। वर्ष 2026 तक तय लक्ष्य प्राप्त करते हुए उत्तर प्रदेश को देश का प्रथम निपुण प्रदेश बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। बेसिक शिक्षा विभाग में मानव संपदा पोर्टल पर अध्यापकों के सेवा संबंधी मामले जैसे नियुक्ति, तैनाती, वेतन भुगतान, एरियर, अवकाश, सेवा निवृत्त देयों का भुगतान, पदोन्नति, स्थानांतरण आदि की पारदर्शी व्यवस्था आनलाइन प्रणाली के माध्यम से निस्तारित किया जा रहा है। दीक्षा पोर्टल पर अध्यापकों को आनलाइन प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। पोर्टल पर 8500 से अधिक वीडियो उपलब्ध हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका सत्र 2023-24, कला सृजन भाषा-1 तथा मनोविज्ञान एवं निर्देशन विभाग (मनोविज्ञान शाला) पुस्तिका का विमोचन किया। निपुण भारत मॉनीटरिंग सेन्टर का वर्जन-2 को भी लांच किया। अपर मुख्य सचिव बेसिक एवं माध्यमिक दीपक कुमार ने एफएलएन के क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। एलएलएफ संस्थापक निदेशक डॉ. धीर झिंगरान ने मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता पर अपने दृष्टिकोण साझा किए गए और निपुण एवं एफएलएन पर उत्तर प्रदेश द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। महानिदेशक स्कूल विजय किरण आनन्द, सीईओ एमडी सीएसएफ श्वेता शर्मा कुकरेजा, निदेशक एससीईआरटी डॉ. अंजना गोयल समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Exit mobile version