बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

दीक्षा ऐप से पढ़ाई में प्रयागराज आगे


दीक्षा ऐप से पढ़ाई में प्रयागराज आगे

महानिदेशक स्कूल शिक्षा की रैंकिंग में लखनऊ दूसरे स्थान पर 

प्रतापगढ़ तीसरे, सीतापुर चौथे जौनपुर को पांचवां स्थान मिला

प्रयागराज, दीक्षा ऐप की मदद से पढ़ाने में प्रयागराज के शिक्षक पूरे प्रदेश में अव्वल हैं तो वहीं राजधानी लखनऊ का दूसरा स्थान है। तकनीक की सहायता से परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से दीक्षा एप पर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से जारी जिलों की रैंकिंग में प्रयागराज के शिक्षकों ने मई के प्रथम सप्ताह में 26772 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट आदि) का उपयोग करते हुए कुल 49823 सामग्री से बच्चों को पढ़ाने की कोशिश की है।

इस रैंकिंग में लखनऊ का दूसरा स्थान है। लखनऊ में 16430 डिवाइस से 48151, जबकि तीसरा स्थान पाने वाले प्रतापगढ़ के शिक्षकों ने 13311 डिवाइस से 43448 सामग्री का उपयोग किया है। चौथा नंबर पाने वाले सीतापुर में 122229 डिवाइस से 35533 और पांचवें स्थान पर रहे जौनपुर में 7566 डिवाइस से 23143 सामग्री का उपयोग किया गया। स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य सुनील तिवारी ने बताया कि 75 जिलों में 286888 डिवाइस से एप पर 818397 शैक्षणिक सामग्री से पढ़ाया गया।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button