UPTET/CTET

यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम हुआ जारी, क्या सर्वर में समस्या के कारण नहीं दिख रहा परिणाम? आइये जाने


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी परीक्षा 2021 को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह है। 23 जनवरी 2022 को सकुशल परीक्षा संपन्न हुई इस परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर तमाम खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है। और यह खबर अभ्यर्थियों के मन मस्तिष्क में तमाम प्रकार के संकाएं पैदा कर रही है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) नवंबर 2021 में होनी थी लेकिन इसका प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इसे टाल दिया गया था। और अब यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को पूरे प्रदेश में आयोजित और सकुशल संपन्न हुई। इस परीक्षा को लेकर यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई है। जिसको लेकर अभ्यर्थियों को आपत्ति करने का मौका 1 फरवरी 2022 तक दिया गया था।

लाखों अभ्यर्थियों की नजर में यूपीटीईटी परीक्षा के परिणाम में टिकी है। और इसी बीच परिणाम को लेकर तमाम खबरें वायरल हो रही हैं। कुछ खबरें परिणाम आने को लेकर हम तो परीक्षा के परिणाम रद्द होने को लेकर वायरल हो रही है। आपको स्पष्ट बताते है इन वायरल ख़बरों की सच्चाई क्या है??

परीक्षा परिणाम रद्द की क्या है सच्चाई??

हफ्तों से एक खबर लगातार वायरल हो रही है जिसमें यह परीक्षा परिणामों को रद्द किए जाने की बात कही जा रही है लेकिन आपको बता दें कि फिलहाल इस तरह की कोई सूचना नहीं है और ना ही किसी तरह से पुष्टि हो पाई है। फिलहाल हमारी प्रतिदिन इस मुद्दे लेकर जानकारियां जाने का प्रयास कर रहे हैं और जो भी अपडेट हमें मिलती है वह आप तक पहुचायेंगे। अब तक की जानकारी के आधार पर हम कह सकते हैं कि परीक्षा के परिणाम रदद् नहीं हुए हैं लेकिन अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर प्रश्न जरूर किए जा रहे हैं। फिलहाल जिस तरह से परीक्षा को लेकर घटनाएं सामने आ रही है उससे प्रश्न उठना लाजमी है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button