UPTET/CTET

UPTET re-exam 2021 || महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते,अभ्यर्थियों ने की परीक्षा स्थगित करने की मांग


UPTET re-exam 2021 || महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते, अभ्यर्थियों ने की परीक्षा स्थगित करने की मांग

उत्तर प्रदेश:- प्रदेश में महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 आयोजित करने पर सोशल साइट पर विरोध हो रहा है। टीईटी परीक्षार्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि हालात सामान्य होने तक परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने खुद को संक्रमित बताते हुए पॉजिटिव रिपोर्ट भी सोशल साइट पर साझा की है। अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा स्थगित कर दी जाए क्योंकि अगर कोई व्यक्ति संक्रमित परीक्षा के दौरान होता है तो इसकी जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं होगा।

संक्रमण के मद्देनजर टीटी के आयोजन पर उठाए सवाल

युवा मंच ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया है। इसमें महामारी संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे के बावजूद 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की टीईटी परीक्षा 2021 के आयोजन पर सवाल खड़ा किया है। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने यूट्यूब पर छात्रों से लाइव संवाद किया। आम राय थी कि जब शिक्षक भर्ती के विज्ञापन का अता पता नहीं है तब ऐसे में युवाओं की जिंदगी को खतरे में डालना समझदारी नहीं होगी। संवाद में अवनि शुक्ला, राधेश्याम मौर्य, विपिन सिंह, अंजली श्रीवास्तव, राम मनोहर सिंह आदि रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button