UPTET/CTET

UPTET re-exam 2021 || 99 केंद्रों पर कैमरों की निगरानी में 80 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, अंदर से बाहर तक की होगी वीडियोग्राफ़ी


टीईटी परीक्षा के लिए बनाए गए 99 परीक्षा केंद्र, प्रत्येक केन्द्र पर वीडियोग्राफी के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट

दो पालियों में 80,604 अभ्यर्थी देंगे प्राथमिक और जूनियर स्तर की परीक्षा

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2021) 23 जनवरी 2022 को लखनऊ के 99 केंद्रों पर सख्त सुरक्षा के साथ आयोजित होगी। लखनऊ में 80604 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। बीती 28 नवंबर 2021 को शिक्षक पात्रता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था क्योंकि तीन शहरों में whatsapp पर पेपर लीक हो जाने की जानकारी आई थी। इसके बाद से शासन के लिए परीक्षा को शुचितापूर्ण रूप से कराना चुनौती है। 23 जनवरी के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ सर्विलांस सेल और परीक्षा पर्यवेक्षक और निरीक्षको ने कमर कस ली है। परीक्षा केंद्र पर cctv कैमरों की निगरानी के साथ परीक्षार्थियों को सघन जाँच से गुजरना होगा।

DIOS डॉ. अमरकांत सिंह में बताया कि लखनऊ में TET के लिए 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली में 10 बजे से 12:30 बजे मैं 47,349 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली में कक्षा एक से 5 तक शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी प्रश्नपत्र हाल करेंगे। वही दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शाम 5:00 बजे तक में 33,255 रखी कक्षा-6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देंगे।

महामारी संक्रमण के बीच परीक्षा बनी चुनौती

महामारी संक्रमण के बीच up tet परीक्षा को आयोजित करना किसी चुनौती से कम नहीं है। DIOS ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर महामारी प्रोटोकॉल की निगरानी शक्ति के साथ की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ है भर्ती मास्क लगाकर परीक्षा देंगे। सेनेटाइजर प्रत्येक केंद्र पर उपलब्ध रहेगा। परीक्षाओं से पूर्व प्रथम पाली और दूसरी पाली पर परीक्षा केंद्र के पप्रत्येक कमरे को सेनेटाइज कराया जाएगा।

9:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नही

DIOS अमरकांत सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी को परीक्षा समय से आधा घंटा पूर्व प्रत्येक दशा में परीक्षा केंद्र के अंदर होना होगा। प्रथम पाली में 9:30 बजे और द्वितीय पाली में 2:00 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। जिन अभ्यर्थियों के अभिलेख पूर्ण नहीं होंगे उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दस्तावेज सक्षम अधिकारियों से वेरीफाई होना चाहिए। btc b.ed के प्रमाण पत्र ओरिजिनल हैं तो ठीक है नहीं तो सक्षम अधिकारी द्वारा वेरीफाई होना आवश्यक है।

स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट के साथ होगा वीडियो कैमरा

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रत्येक बिंदु पर नजर रखने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ एक वीडियो कैमरा परीक्षा शुरु होने से लेकर खत्म होने के बाद की प्रक्रिया पूरी करने तक रहेगा। इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रशासन का एक अधिकारी पर्यवेक्षक रूप में रहेंगे। प्रत्येक 3 परीक्षा केंद्रों पर एक सचल दल की निगरानी होगी। सभी केंद्रों पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहोगी


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button