टीईटी की अंतिम उत्तरकुंजी आज जारी होना मुश्किल, शासन से नही मिल पाई अनुमति

प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 की अंतिम उत्तरकुंजी आज 23-02-2022 बुधवार को जारी होना मुश्किल है। 22 दिसंबर को जारी समय सारणी के अनुसार 25 फरवरी 2022 को परिणाम घोषित होना है। उससे 2 दिन पहले 23 फरवरी को संशोधित उत्तर कुंजी जारी होनी थी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा नियामक प्राधिकरण कार्यालय ने शासन से यूपीटीईटी परीक्षा का परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी थी लेकिन मंगलवार की देर शाम तक अनुमति नही मिल सकी।

ऐसे में बुधवार को अंतिम उत्तरकुंजी  (Final Answer Key) भी जारी होना मुश्किल है। सूत्रों के मुताबिक फाइनल उत्तर कुंजी तभी जारी होगी जब परिणाम घोषित करने की जाए। यदि उत्तर कुंजी जारी होने के बाद परिणाम में देरी हुई तो असंतुष्ट अभ्यर्थियों की ओर से मुकदमा होने की आशंका भी बनी रहेगी।

23 जनवरी को आयोजित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक पात्रता परीक्षा में 18 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा नियामक को एक फरवरी तक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के प्रश्नपत्रों में  क्रमशः 54-44 प्रश्नों पर आपत्ति मिली थी। विषय विशेषज्ञों की समिति गठित करते आपत्तियों का निस्तारण करा दिया गया है लेकिन शासन की अनुमति न मिलने के कारण अंतिम उत्तर कुंजी जारी होना मुश्किल है।


Leave a Reply