UPTET Exam reviews || गणित ने उलझाया, आसान रहा हिंदी व सामान्य ज्ञान

संतकबीर नगर:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 में अभ्यर्थियों का उत्साह बना रहा। रविवार को दो पालियों में अभ्यर्थियों की अलग-अलग प्रतिक्रिया रही। 28 नवंबर की परीक्षा में आए प्रश्न से इस बार के प्रश्न कठिन लगे परीक्षा में गणित के सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाया जब के अनेकों को सामान्य ज्ञान मेहंदी आसान लगे।

अभ्यर्थियों से बातचीत के अंश

गणित लगा कठिन बाकी रहा ठीक:- पहली पाली की परीक्षा में गणित कठिन लगा, कई प्रश्नों में उलझने के कारण उनका समय भी अधिक लगा। प्रतिशत निकालना वह समीकरण में थोड़ी समस्या आई, बाकी सब ठीक रहा।- रेखा यादव चकदही

पिछली बार से कठिन रहा प्रश्न पत्र:- पिछली बार जब परीक्षा निरस्त हुई थी उस समय के प्रश्न काफी आसान लगे थे। इस बार थोड़ा घुमा कर प्रश्न पूछा गया था, उससे भी कठिन आया था। इसके बाद भी 150 में 143 साल किया है। हिंदी व सामान्य ज्ञान पर अधिक भरोसा है गणित में ही कुछ अंक घटेगा।- अंजलि गोरखपुर

हिंदी लगी आसान पर्यावरण अध्ययन कठिन:- परीक्षा 5 चरणों में थी। प्रत्येक के 30-30 अंक रहे। कक्षा 1 से 5 तक के वर्ग में हिंदी आसान लगी लेकिन इस बार पर्यावरण अधिक कठिन लगा। सभी प्रश्न 01-01 नंबर का था माइनस मार्किंग नहीं है इसलिए सभी प्रश्नों का उत्तर दी हूं।- मीरा अहिरौली

आसान रहा सामान्य ज्ञान:- प्रश्न पत्र में गणित के कई सवालों ने उन्हें परेशान किया। बाल मनोविज्ञान के प्रश्नों ने भी उलझा रखा बाल विकास एवं शिक्षण विधि के प्रश्न अधिक कठिन थे। करीब 30 प्रश्न ऐसे रहे। शेष 120 प्रश्न काफी आसान लगे उम्मीद है इस बार पास हो जाऊंगी।- दीपिका सिंह बखीरा

पेपर ठीक रहा कुछ प्रश्न उलझे:- पेपर ठीक आया था बांकी विषय तो ठीक रहे लेकिन मनोविज्ञान के सवालों ने खूब समय लिया। सबसे आसान अंग्रेजी का प्रश्न पत्र था। गणित के सवालों ने ज्यादा परेशान किया, जनरल नॉलेज के प्रश्नों में कुछ को उलझन हुई।- गायत्री सिंह रुस्तमपुर

तैयारी के हिसाब से ठीक रहा पेपर:- प्राथमिक वर्ग में गणित के सवालों को हल करने में अधिक समय लगा। मनोविज्ञान अंग्रेजी या संस्कृत पर्यावरण विषय के सवाल अपेक्षाकृत हल्के रहे अभी तो पात्रता में चयन होगा फिर आगे शिक्षक बनने का मौका मिलेगा तैयारी के हिसाब से परीक्षक ठीक हुई है:- संगीता विश्वकर्मा मेहदावल

इस बार पेपर अच्छा हुआ उच्च प्राथमिक वर्ग की परीक्षा दूसरी पाली में दिया हूं इस बार पेपर अच्छा हुआ है। यह हमारा दूसरा प्रयास था गणित के प्रश्न थोड़े कठिन रहे उनकी तैयारी अच्छी रही तो लेकर ही वह बेहतर परिणाम देने की दशा में पहुंच चुके हैं।- सुरेश चंद्र मेहदावल

अच्छा आया था प्रश्न पत्र उनके परीक्षा केंद्र पर परीक्षा पूरी तरह से शुचितापूर्ण हुई। केंद्र के बाहर और अंदर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं रही परीक्षा में प्रश्न भी तर्कसंगत और गहन अध्ययन से जुड़े रहे। असली मायनों में क्षमता का आकलन करने के लिए प्रश्नपत्र बनाए गए थे।- अजय कुमार धनघटा


Leave a Reply