UPTET EXAM-2021 // 26 दिसंबर या इससे पहले हो सकता है एग्जाम, पेपर लीक होने की वजह से रद्द हुई थी परीक्षा

लखनऊ:- टीईटी पेपर लीक होने के बाद रद्द की गई परीक्षा को दुबारा कराने के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है। अब टीईटी परीक्षा 26 दिसंबर या इससे पहले भी हो सकती है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि 26 दिसंबर को टीईटी परीक्षा कराने का प्रस्ताव मिला है। अधिकारियों को स्थिति को कोई अन्य परीक्षा कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है। इसका परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा है कि यदि 26 दिसंबर को कोई अन्य परीक्षा प्रस्तावित है तो इससे पहले परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा की तिथि शाम तक घोषित होगी।

सूबे के मुखिया ने पेपर लीक होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी साथ ही 1 महीने के अंदर परीक्षा कराने का ऐलान किया था पेपर लीक होने के मामले में भीम आर्मी के प्रमुख ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब टीईटी पर पेपर लीक हो गया। करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने पैसा खर्च करके भारी ठंड में सैकड़ों किलोमीटर दूर परीक्षा देने पहुंचे थे। एक तो वैकेंसी नहीं आती आती भी है तो लीक हो जाती है। पहले दरोगा भर्ती का पेपर लीक हुआ अब टीईटी का। छात्रों की परेशानियों की जिम्मेदारी को कौन लेगा? योगी जी नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए बड़े-बड़े दावे करते हैं पर जब परीक्षा का दिन आता है तो पेपर आउट हो जाता है ऐसा क्यों?

उधर भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि जिन्होंने पेपर लीक किया उनकी संपत्ति पर महाराज जी योगी आदित्यनाथ का चलेगा बुलडोजर।

पेपर लीक के तार सचिवालय से जुड़े हैं:-

सचिवालय में संविदा पर तैनात कर्मचारी इस गिरोह में सक्रिय सदस्य हैं इसके अलावा गिरफ्तार 1 सदस्य के पास से सचिवालय के खाद एवं रसद विभाग का पहचान पत्र पास व अन्य कागजात मिले हैं। इस बात की पुष्टि एसटीएफ के अधिकारियों ने की है एसटीएफ ने रविवार को टीईटी परीक्षा 2021 में पेपर लीक कराने वाले गिरोह के सदस्यों को दबोचा है। इसमें एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम ने चार लोगों को दबोचा है।


Leave a Reply