UPTET & CTET 2021: जानें इन शिक्षक पात्रता परीक्षाओं के लिए कब आ सकता है ऑफिसियल नोटिफिकेशन?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित किए जाने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) एवं उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित किए जाने वाले उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस संबंध में इन्हें अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।
गौरतलब है कि CTET का आयोजन साल में दो बार किया जाता है और UPTET का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इन पात्रता परीक्षाओं में हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं और अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करते हैं, लेकिन इनके लिए अभी तक नोटिफिकेशन भी नहीं जारी होने की वजह से अभ्यर्थी काफी परेशान हैं।
कब तक जारी हो सकता है CTET के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन :
CTET 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं आई है। हालांकि CBSE ने एक नोटिस जारी करके कहा है कि अगले CTET का आयोजन ऑनलाइन मोड में दिसंबर में किया जा सकता है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि CTET का आयोजन साल 2021 में एक बार हो चुका है और अब अभ्यर्थी दूसरे चक्र के CTET के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन से संबंधित सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।
UPTET को लेकर क्या है अपडेट :
UPTET का आयोजन जल्द करवाने की अभ्यर्थी लंबे समय से मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि अभी तक UPTET 2020 के लिए अधिसूचना भी जारी नहीं हुई है। इस परीक्षा में पहले ही एक साल से अधिक का विलंब हो चुका है , इसलिए अभ्यर्थी इसका आयोजन जल्द से जल्द करवाए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPTET का आयोजन अक्टूबर के आखिर तक किया जा सकता है और अगर ऐसा होता है, तो इसके लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इससे संबंधित जानकारी के लिए समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए।