UPTET/CTET

UPTET 2023 को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा अधिसूचना, परीक्षा के इंतजार में अभ्यर्थी


UPTET 2023 को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा अधिसूचना, परीक्षा के इंतजार में अभ्यर्थी

UPTET 2023 : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की अधिसूचना जल्द जारी की जा सकती है। यूपीटीईटी 2023 की अधिसूचना यूपी परीक्षा नियामक की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी की जाएगी। इस संबंध में विभाग की ओर से 5 मार्च 2023 को ट्वीट कर जानकारी साक्षा की गई है।

विभाग की ओ से जारी सूचना के अनुसार, 2021 में टीईटी परीक्षा के लिए 21,65,179 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 12,91,627 प्राइमरी और 8,73,552 हायर प्राइमरी के थे। इस प्रकार से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी यूपीटीईटी 2023 के लिए करीब 20 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

यूपीटीईटी 2022 परीक्षा के इंतजार में अभ्यर्थी:

उल्लेखनीय है कि यूपीटीईटी 2022 की परीक्षा अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश में परिषदीय स्कूलों से लेकर अशासकीय सहायता प्राप्त कॉलेजों तक में शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन भी इसी आयोग के जरिए कराया जाएगा। लेकिन विभाग की ओर से यूपीटीईटी 2023 की अधिसूचना को लेकर जानकार देने से उम्मीद जगी है कि यूपीटीईटी 2022 की परीक्षाओं का आयोजन भी जल्द शुरू किया जाएगा

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते यूपीटीईटी 2021 का आयोजन जनवरी 2022 में कराया जा सका था। इसका परिणाम अप्रैल 2022 में जारी किया गया था। इसी के चलते यूपीटीईटी 2022 का शेड्यूल गड़बड़ा हुआ है।

सीएम योगी ने बढ़ाई यूपीटीईटी की वैलिडिटी:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाखों अभ्यर्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यूपीटीईटी की वैलिडिटी 5 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दी थी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button