Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPTET Updates // इस महत्वपूर्ण परीक्षा से टकरा रही है UPTET आयोजन की तारीख, जानिए कब तक जारी हो सकता है एडमिट कार्ड


UPTET Updates // इस महत्वपूर्ण परीक्षा से टकरा रही है UPTET आयोजन की तारीख, जानिए कब तक जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण की दीक्षा लिंक

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी के आयोजन में अब 1 महीने से भी कम का वक्त बचा है। और अभ्यर्थी इस परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं यह शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जानी है और इसके लिए 7 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच आवेदन मांगे गए थे। इस बार की यूपीटीईटी में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को जल्द ही शिक्षक बनने का बड़ा मौका मिल सकता है दरअसल इसके परिणाम 28 दिसंबर 2021 को घोषित किए जाने हैं और यह उम्मीद लगाई जा रही है कि राज्य हमें इसके बाद शिक्षकों के 50000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकल सकती हैं।

कब तक जारी हो सकता है एडमिट कार्ड:

यूपी टेट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अभ्यर्थी अब अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 17 नवंबर को अपलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थी इस तारीख के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इससे संबंधित सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा।

इस महत्वपूर्ण परीक्षा से टकरा रही है यूपीटेट आयोजन की तारीख:

यूपीटीईटी के आयोजन के तारीख उत्तर प्रदेश के ही एक और महत्वपूर्ण भर्ती से टकरा रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर एसआई भर्ती के लिए परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच 3 फेज में आयोजित की जानी है। और तीसरे फेज की परीक्षा 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होनी है। यूपीटीईटी का आयोजन 28 नवंबर को होना है ऐसे में यह संभव है कि 28 नवंबर को आयोजित होने वाली एसआई भर्ती परीक्षा और यूपीटीईटी में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को कोई एक परीक्षा छोड़नी पड़ सकती है। अब देखने वाली बात यह है कि इन दोनों में से किसी परीक्षा की तारीख बदलती है या दोनों परीक्षाओं का आयोजन अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही होता है।


Exit mobile version