UPTET/CTET

UPTET 2021 Results News || रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहतभरी खबर, 25 मार्च के बाद आएगा टीईटी का परिणाम


प्रयागराज:उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2021 का परिणाम 25 मार्च के बाद किसी भी दिन जारी हो सकता है। परीक्षा पिछली सरकार के कार्यकाल में आयोजित की गई थी, लेकिन परिणाम जारी करने में देर हो गई। अब यूपी में नई सरकार के गठन का इंतजार किया जा रहा है। सरकार के गठन के साथ ही परीक्षार्थियों का इंतजाम खत्म होगा।25 मार्च को नई सरकार के शपथग्रहण के बाद नया मंत्रिमंडल बन जाए और यह प्रक्रिया पूरी होते ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से रिजल्ट जारी किया जा सकेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने अब तक परीक्षा की अंतिम उत्तरकुंजी भी जारी नहीं की है। तकरीबन 18 लाख परीक्षार्थियों को परिणाम और अंतिम उत्तरकुंजी का इंतजार है।

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के परिणाम के लिए कुछ दिनों का इंतजार और करना पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक यूपीटीईटी का परिणाम अब 25 मार्च के बाद ही जारी हो सकेगा। यूपी में नई सरकार नहीं बनने के कारण प्रक्रिया ठप है। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके बाद नया मंत्रिमंडल बनेगा। इसके बाद ही शासन की अनुमति लेते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी यूपीटीईटी का परिणाम जारी कर सकेगा। परीक्षार्थी updeled.gov.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button