Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPTET 2021 Result || यूपीटीईटी रिजल्ट की घोषणा में कहीं विधानसभा चुनाव न बन जाए अड़चन, परीक्षा नियामक ने मांगी अनुमति


प्रयागराज:-उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 का परिणाम 25 फरवरी को घोषित होना है। उससे पहले सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी है कि विधानसभा चुनाव के दौरान परिणाम जारी करने पर कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं होगा। हालांकि यूपीटीईटी का परीक्षा कार्यक्रम चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले 22 दिसंबर को जारी कर दी गई थी। ऐसे में कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए। इसके बावजूद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने एहतियातन अनुमति मांगी है।

यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसमें पंजीकृत 21,65,179 अभ्यर्थियों में से कुल 18,22,112 अभ्यर्थी शामिल हुए थे प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) फ़ीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए थे। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) फ़ीसदी उपस्थित हुए थे।

आंसर-की पर 3 हजार आपत्तियां

यूपीटीईटी के प्रश्नों पर तकरीबन 3000 आपत्तियां मिली हैं प्राथमिक स्तर की परीक्षा के 54 प्रश्नों जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के प्रश्नों के 44 प्रश्नों पर आपत्तियां मिली हैं। 21 फरवरी तक निराकरण कराया जाएगा संशोधित उत्तर कुंजी 23 फरवरी तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर मूल्यांकन कराते हुए 25 फरवरी 2022 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।


Exit mobile version