UPTET/CTET

UPTET 2021 Result Latest News ||  यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का परिणाम, 18 लाख अभ्यर्थी परेशान, आखिर क्यों अटका है रिजल्ट?


UPTET-2021 Result :- यूपीटीईटी रिजल्ट का इंतजार लम्बे समय से अभ्यार्थीयो को है , ऐसे मे बड़ी संख्या मे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाईट प्रतिदिन चेक कर रहे है , ऐसे मे यूपीटीईटी रिजल्ट क्यो अटका है, और रिजल्ट जारी होने की निश्चित तारीख क्या है , तथा रिजल्ट देखेगे कैसे इस बारे मे नीचे सभी कुछ विस्तार से बताया गया है , तो अगर आपने यूपीटीईटी की परीक्षा मे हिस्सा लिया है तो पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे ।

ऐसे मे 75 जिलों के 4 लाख 365 केंद्रों पर ऑफलाइन मोड के माध्यम से 18 लाख अभ्यार्थीयो ने परीक्षा दी थी । 25 फरवरी को रिजल्ट जारी होने की घोषणा की गई थी पर किसी कारणवश रिजल्ट को विधानसभा चुनाव के कारण टालना पड़ा ऐसे मे अभी भी रिज्लट जारी नही हो सका पर सूत्रो द्वारा खबरे आ रही है

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता के चलते स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यूपीटीईटी का रिजल्ट स्थगित करने की बात कही गई थी पर सरकार द्वारा यूपीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट के लिए कल बैठक ने साफ तौर पर समाचार एजेंसीयो को बताया है, कि यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट 10 अप्रैल 2022 के पहले घोषित कर दिए जाएगे ।

ऐसे Download करे यूपीटीईटी रिजल्ट

आयोग की आधिकारिक वेबसाईट https://updeled.gov.in/ पर क्लिक करना होगा।

वेबसाईट मे UP Teacher Eligibility Test ( UPTET ) लिंक पर क्लिक करले ।

सामने Registration ID & OTP दर्ज करना होगा । Captcha दर्ज करे तथा Login पर क्लिक करें ।

Result आपकी स्क्रीन पर दिख रहा होगा ।

◆ Print Now & Download लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button