UPTET/CTET

UPTET 2021 Result || चुनाव परिणाम घोषित, अब जल्द जारी हो सकता है उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) का परिणाम, अभ्यर्थी ऐसे चेक कर अपना रिजल्ट


प्रयागराज:- यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी का परिणाम भी जल्द जारी किया जा सकता है। प्रशासन ने राज्य में चल रहे चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता को ध्यान रखते हुए यूपीटीईटी के परिणाम पर 10 मार्च 2022 तक रोक लगा दी थी। लेकिन अब चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में किसी भी दिन टीईटी का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

रिजल्ट घोषित होने पर परीक्षार्थी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट uptet.gov.in पर देख सकेंगे। उल्लेखनीय है कि शासन में सचिव अनामिका सिंह ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी को भेजे पत्र में लिखा है कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 15 फरवरी 2022 को आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यूपीटीईटी के परिणाम को स्थगित करने की संस्तुति की थी।

यूपीटीईटी परीक्षा 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसमें कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 21,65,179 अभ्यर्थियों में से कोई 18,22,112 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09 फीसदी) उपस्थित हुए थे।

इन 4 स्टेप में चेक कर सकेंगे यूपीटीईटी परिणाम

स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।

स्टेप-2 होम पेज पर दिख रहे यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट पर क्लिक करें।

स्टेप-3 नया पेज खुलेगा जिसमें अपने लॉगइन डीटेल्स भरें और सबमिट करें।

◆ स्टेप-4 अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर यूपीटीईटी रिजल्ट होगा इसे सेव या डाउनलोड कर सकते हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button