बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा 11 जून को


अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा 11 जून को

प्रयागराज। कोरांव में बने अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा 11 जून को होगी। परीक्षा के लिए प्रयागराज में सात, जबकि प्रतापगढ़, फतेहपुर और कौशाम्बी में एक-एक केंद्र बनाए गए हैं। कुल 80 सीटों के सापेक्ष परीक्षा में 1026 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

विद्यालय में जुलाई से कक्षाओं का संचालन होगा। परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा सीडीओ गौरव कुमार ने की। अटल आवासीय विद्यालय में गरीब श्रमकों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। यहां कक्षा 12 तक की पढ़ाई होगी। पहले साल कक्षा छह में 40 बालक और 40 बालिकों को प्रवेश दिया जाएगा। इसी क्रम में आगे प्रवेश होगा । डीएलसी राजेश मिश्र ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button