Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPTET-2021 Result || 10 मार्च के बाद घोषित होगा यूपीटीईटी का परिणाम


10 मार्च के बाद घोषित होगा यूपीटीईटी का परिणाम

प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 का परिणाम 10 मार्च 2022 के बाद घोषित होगा प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परिणाम स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। शासन में सचिव अनामिका सिंह ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी को भेजे पत्र में लिखा है कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 15 फरवरी को आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यूपीटीईटी के परिणाम को स्थगित करने की संस्तुति की है।

समय सारणी के अनुसार 25 फरवरी को परिणाम घोषित होना था, लेकिन 23 फरवरी को अंतिम उत्तर कुंजी जारी न होने पर ही साफ हो गया था कि परिणाम आने में समय लगेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से 25 फरवरी को परिणाम जारी करने के संबंध में शासन से मार्गदर्शन मांगा गया था इसी के साथ 23 जनवरी को आयोजित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की UPTET परीक्षा में सम्मिलित 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार बढ़ गया है।


Exit mobile version