UPTET-2021 re-exam || 23 जनवरी को सुव्यवस्थित ढंग से होगा यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन-सीएम योगी

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

UPTET-2021 re-exam || 23 जनवरी को सुव्यवस्थित ढंग से होगा यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन-सीएम योगी

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 जनवरी को आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि 23 जनवरी 2022 को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी केंद्र पर महामारी प्रोटोकॉल का अनुपालन हो। प्रदेश में प्रत्येक केंद्र पर मास्क के साथ सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए। इसके साथ ही इस बार भी परीक्षा केंद्र निर्धारण में संस्थान के पिछले रिकॉर्ड को जरूर देखें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि दागी एवं संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को केंद्र कतई ना बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी समय है इस परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी कानून व्यवस्था प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की पड़ताल कर ली जाए।

विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 का प्रवेश पत्र परीक्षा नियामक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर 14 जनवरी से लोड कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक. updeled.gov.in  लाइव है सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा तय कार्यक्रम के 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस बार भी परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली में सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक प्रारंभिक स्तर की परीक्षा होगी जबकि द्वितीय पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
Facebook
Exit mobile version