UPTET-2021 New Exam Date // पेपर लीक के चलते रद्द हुई परीक्षा, जाने अब कब रिलीज होगी परीक्षा की नई तारीख
UPTET-2021 New Exam Date:-
पेपर लीक के चलते उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को रद्द कर दिया गया है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा 1 महीने के बाद दुबारा आयोजित की जा सकती है इसके लिए अभ्यर्थियों से दोबारा किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
◆ एक महीने बाद दोबारा आयोजित की जा सकती है ◆ यूपी टीईटी परीक्षा अभ्यर्थियों से दोबारा कोई फीस नहीं ली जाएगी।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 13 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जानकारी के मुताबिक मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप में पर पेपर लीक किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी टीईटी परीक्षा एक महीने बाद दोबारा आयोजित की जा सकती है। इसके लिए अभ्यर्थियों से दोबारा कोई फीस नहीं ली जाएगी। बता दें कि 28 दिसंबर को परीक्षा के रिजल्ट जारी होने थे मगर संभव है कि अब दिसंबर अंत तक परीक्षा की तारीख पुनः जारी की जाएगी।
यूपीटीईटी राज्य में शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित होने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा है कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक पात्रता के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित किया जाना था। इसी तरह कक्षा 6 से 8 तक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पेपर सेकंड दोपहर 2:30 से 5:00 तक आयोजित किया जाना।