Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPTET-2021 Exam || शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण- परीक्षा नियामक प्राधिकारी


UPTET-2021 Exam || शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण- परीक्षा नियामक प्राधिकारी

प्रयागराज:-उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने नया अपडेट दिया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी बयान के अनुसार यूपीटीईटी 2021 के आयोजन हेतु समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा दो पालियों में आज 23 जनवरी 2022 को पूर्व निर्धारित समय पर संपादित कराई जाएगी अभ्यर्थी दिए निर्देशों के अनुसार परीक्षा में भाग लेंगे।

टीईटी के लिए स्कूलों के दरवाजे डेढ़ घंटे पहले खुलेंगे

रविवार को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी-2021) के लिए केंद्रों के दरवाजे डेढ़ घंटे पहले खुलेंगे। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से 12 जनवरी को आदेश जारी कर दरवाजे 1 घंटे पहले खोलने की बात कही गई थी लेकिन महामारी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की तरफ से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में साफ किया गया कि केंद्रों के दरवाजे डेढ़ घंटे पहले ही खोल दिए जाएंगे। जिससे केंद्रों पर सामूहिक भीड़ एकत्रित न हो पाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। सचिव ने साफ किया कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा उसके बाद किसी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रयागराज में पहली पाली में 183 केंद्रों पर 48,017 तथा द्वितीय पाली में 132 केंद्रों पर 59,895 भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होंगे।


Exit mobile version