Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPTET 2021 Admit Card || आज जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी को सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा हेतु प्रवेश पत्र की 5-6 प्रतियां रखना होगा अपने पास, जाने …और भी क्या-क्या करना होगा


UPTET 2021 Admit Card || आज जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी को सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा हेतु प्रवेश पत्र की 5-6 प्रतियां रखना होगा अपने पास, जाने …और भी क्या-क्या करना होगा

प्रयागराज:-उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 23 जनवरी रविवार को प्रदेश के सभी जनपदों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 23 जनवरी 2022 रविवार को सूबे के सभी जनपदों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। आज दोपहर बाद अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र निर्धारित वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:00 के बीच संपन्न होगी पहली पाली की परीक्षा 2532 केंद्रों पर होगी जिसमें 12,91,628 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली 1733 केंद्रों पर होगी जिसमें 8,73,553 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पिछली बार की परीक्षा इस बार पहली पारी में 22 और दूसरी पाली में 14 केंद्र कम हो गए हैं।

गौरतलब है कि 28 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 पेपर आउट होने के कारण निरस्त कर दी गई थी अब यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकरण कार्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को दोपहर बाद अपलोड कर दिए जाएंगे अभ्यर्थी वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा

अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अन्य किसी माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय के 30 मिनट बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी समेस्टर के प्रशिक्षण अंक पत्र की मूल प्रति एवं संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। इन पत्रों को ना दिखाने पर अभ्यर्थी को किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में दिए गए महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों को भली-भांति अध्ययन जरूर कर ले।

डाउनलोड प्रवेश पत्र की 5-6 फोटोकॉपी रखें अभ्यर्थी

परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए परिवहन निगम और नगरीय परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को  ऑनलाइन डाउनलोड प्रवेश पत्र की 5 से 6 प्रतियां अपने पास रखनी होंगी यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मांगे जाने पर प्रवेश पत्र की तो स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति देनी होगी, साथ ही आने और जाने यात्रा प्रारंभ और समाप्त का विवरण भी लिख कर देना होगा। इसी तरह वापसी में परिचालक को प्रवेश पत्र की एक अन्य स्वहस्ताक्षरित प्रति यात्रा विवरण के साथ देना होगा


Exit mobile version