Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPTET 2021: टीईटी के लिए 26 घंटे में हुए 80 हजार रजिस्ट्रेशन


 UPTET 2021: टीईटी के लिए 26 घंटे में हुए 80 हजार रजिस्ट्रेशन

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) के लिए 26 घंटे में 80 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 28 नवंबर को प्रस्तावित टीईटी 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण गुरुवार दोपहर बाद लगभग चार बजे शुरू हुए। शुक्रवार छह बजे तक तकरीबन 80 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था और 24 हजार ने अंतिम रूप से आवेदन कर दिया। पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है। आवेदन शुल्क 26 अक्तूबर तक जमा होंगे और 27 अक्तूबर तक पूर्ण रूप से आवेदन करने व प्रिंट आउट लेने की आखिरी तारीख है। यूपीटीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिसियल वेबसाइट कराए जा सकते हैं।राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से टीईटी के प्रमाणपत्र आजीवन मान्य होने के कारण इस बार कम आवेदन की उम्मीद है।


Exit mobile version