UPTET/CTET

UPTET-2021 // जिलों में बदली परीक्षा केंद्रों की सूची, 12 जनवरी को जारी होंगे यूपीटीईटी के प्रवेशपत्र


प्रश्नपत्र लीक हो जाने से रद्द हुई परीक्षा की नए सिरे से हो रही तैयारी

प्रयागराज:- यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के कारण रद्द की गई 28 नवंबर की परीक्षा को 23 जनवरी 2022 को कराई जानी है। नकल विहीन और सुचितापूर्वक परीक्षा कराने के लिए शासन ने जनपद स्तरीय समिति गठन कर केंद्र निर्धारण के लिए जिलाधिकारी को जवाबदेह बनाया था। इसके लिए पूर्व में बनाए गए केंद्रों का पूर्वावलोकन कराया जाना था लेकिन जिलों ने परीक्षा केंद्रों की जो सूची उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण सचिव को भेजी है उसमें कई जिलों ने कोई संशोधन नहीं किया है इससे नकल विहीन परीक्षा कराना चुनौती होगी।

उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण कार्यालय को परीक्षा केंद्रों की जो सूची उपलब्ध कराई गई। उसमें कई जनपदों में कोई बदलाव नहीं किया है कुछ जनपदों ने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का नाम भी परीक्षा केंद्रों की सूची में दिया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में 21,65,181 परीक्षार्थी दोनों पालियों की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण शुचितापूर्ण किया जाना जरूरी है। ताकि केंद्रों से प्रश्न पत्र आउट होने की संभावना ना रहे इसी मंशा को देखते हुए शासन ने साथ सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने का सुझाव दिया था ताकि केंद्रों की संख्या घटाकर निगरानी बढ़ाई जाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं है।

मामले पर उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि परीक्षा केंद्रों की सूची भेज दी है। इसे NIC लखनऊ भेजा जाएगा। जहाँ से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जायेगा। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर 12 जनवरी को प्रवेश पत्र जारी करने की तैयारी है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button