Uncategorized

UPSSSC // महिलाओं के लिए बड़ा मौका, स्वास्थ कार्यकर्ता महिला के 9212 पदों पर भर्ती का एलान


UPSSSC // महिलाओं के लिए बड़ा मौका, स्वास्थ कार्यकर्ता महिला के 9212 पदों पर भर्ती का एलान

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने मिशन रोजगार की ओर अहम कदम उठाते हुए विधानसभा चुनाव से पहले सहायक नर्सेज एंड मिडवाइव्ज (एएनएम) की योग्यता रखने वाली महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी का रास्ता खोल दिया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के रिक्त 9212 पदों की भर्ती से संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी है।

आयोग की उप सचिव प्रियंका सिंह ने मंगलवार को बताया कि महानिदेशक परिवार कल्याण के नियंत्रण वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के रिक्त 9212 पदों पर भर्ती से संबंधित परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम को शासन ने मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत 100 प्रश्नों की 2 घंटे की लिखित परीक्षा होगी। प्रत्येक प्रश्न के 1 अंक होंगे। लिखित परीक्षा एक पाली में होगी परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पी प्रकार के होंगे। लिखित परीक्षा में माइनस मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर्व उस प्रश्न के पूर्णांक का 1/4 यानी 25% की कटौती होगी।

प्रियंका सिंह में बताया कि इस भर्ती में PET में शामिल हो रहे अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे। जो इस पद के लिए तय आर्हता रखते है।
बताया गया कि पाठ्यक्रम वो परीक्षा योजना आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है संबंधित भर्ती भर्ती की तैयारी शुरू कर सके इसके लिए आवेदन लेने से पहले परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। भर्ती के लिए विज्ञापन ऑनलाइन आवेदन संबंधी परीक्षा कार्यक्रम संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश जल्दी ही अलग से जारी करने की तैयारी है। इसके लिए वेबसाइट को अपडेट कराने की कार्रवाई चल रही है आवेदन लेने की शुरुआत इसी महीने शुरू करने की योजना है।

परीक्षा के लिए शैक्षिक अर्हता:-

◆ अभ्यर्थी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा या उससे समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

अभ्यर्थी ने भारतीय परिचर्या परिषद के नियमों के अनुसार एक वर्ष 6 माह/ 2 वर्ष का anm प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रसूति से संबंधित 6 माह का प्रशिक्षण सहित सफलतापूर्वक अवश्य पूर्ण कर लिया हो और जो यूपी नर्सेस मिडवाइफ कॉउंसिल लखनऊ से विधिवत रजिस्टर्ड हो।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button