उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पांच माह में 24107 पदों को भरने के लिए परीक्षाएं कराएगा। इसके लिए गुरुवार को वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया।आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में परीक्षा कार्यक्रम को मंजूरी दी गई। परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने बताया कि नई और पुरानी भर्तियों के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। पहली परीक्षा 8 मई को एएनएम भर्ती के लिए कराई जाएगी। हर माह दो-दो परीक्षाएं कराने का कार्यक्रम है। आयोग ने 6 व 20 नवंबर और 11 दिसंबर का दिन परीक्षाओं के लिए आरक्षित किया है। इन तिथियों पर कौन सी परीक्षा होगी इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।

भर्ती में कब क्या होगा

पद नाम पद परीक्षा तिथि

एएनएन 9212 8 मई

मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग 16 22 मई

लेखपाल 8985 19 जून

सहायक बोरिंग टेक्नीशियन 486 3 जुलाई

आईटीआई अनुदेशक 2504 17 जुलाई

सम्मिलित तकनीकी सेवा 292 7 अगस्त

वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक 655 21 अगस्त

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 18 सितंबर

ग्राम पंचायत अधिकारी 1953 जल्द जारी होगा


Leave a Reply