ग्राम पंचायत अधिकारी की स्थगित परीक्षा अब 26-27 जून को

लखनऊ। 2018 में अनियमितता के चलते स्थगित ग्राम पंचायत अधिकारी (वीडीओ), ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक की पुनर्परीक्षा 26-27 जून को होगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम व प्रवेश पत्र जारी करेगा। 2018 में 1953 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे और करीब 14.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।

आयोग ने दिसंबर 2018 में परीक्षा भी कराई थी। लेकिन परीक्षा कराने वाली एजेंसी पर अनियमितता के आरोप लगे थे। शासन से गठित एसआईटी की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद दोबारा परीक्षा कराने को लेकर आयोग व एजेंसी के बीच काफी समय तक खींचतान चली। फिर कोविड का दौर आ गया। इससे दोबारा परीक्षा नहीं कराई जा सकी। हाल ही में शासन से दोबारा परीक्षा कराने की हरी झंडी मिलने के बाद आयोग ने अब परीक्षा की तिथि तय कर तैयारी शुरू कर दी है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि पूर्व में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी योग्य होंगे। अलग से कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही केंद्रों का निर्धारण कर प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। ब्यूरो


Leave a Reply