◆ मंडलायुक्तों से खाली पदों पर भर्ती का प्रस्ताव मांगा ।
◆ प्रयागराज में लेखपालों के 417 पद अभी रिक्त हैं।
लखनऊ / प्रयागराज । राजस्व परिषद ने लेखपाल के खाली पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव मांगा है । मंडलायुक्तों से चयन वर्ष 2020-2021 व 2021 2022 में रिक्तियों संबंधी जानकारी निर्धारित प्रारूप पर तीन मई तक परिषद मुख्यालय पर उपलब्ध कराने को कहा गया है । करीब 4000 पद रिक्त बताए जा रहे हैं । इनमें 417 पद प्रयागराज में हैं । राजस्व परिषद की आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने मंडलायुक्तों को भेजे पत्र में कहा है कि चयन वर्ष 2017-18 और 2019-20 तक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जा चुका है ।
उत्तर प्रदेश लेखपाल सेवा नियमावली – 2006 के मुताबिक यह पद मंडलीय संवर्ग का माना गया है । इसीलिए मंडल स्तर पर लेखपाल के रिक्त पदों का ब्योरा तैयार कराया जाएगा । उत्तर प्रदेश सरकारी विभाग ( खिलाड़यों की समूह ग के पदों पर सीधी भर्ती ) नियमावली 2022 में आरक्षण संबंधी व्यवस्था दी गई है । इसलिए लेखपाल पद की कुल खाली पदों के आधार पर आरक्षण की गणना करते हुए परिषद को प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाएगा । राजस्व परिषद लेखपाल के कुल 30837 पद हैं ।