UPSSSC: वन दरोगा के 701 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्तूबर से करें आवेदन

लखनऊ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन दरोगा के 701 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्तूबर से आवेदन शुरू करेगा । आवेदन की अंतिम तिथि छह नवंबर और संशोधन की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2022 है । यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती 2022 के लिए गुरुवार को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया । अभ्यर्थियों को सलाह है कि पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें । आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक आवेदन ऑनलाइन http://upsssc.gov.in पर लिए जाएंगे । आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा -2021 ( पीईटी ) में शामिल होने वाले ही पात्र माने जाएंगे । सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपये रखा गया है । आवेदन के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे । अनारक्षित वर्ग के 288 , अनुसूचित जाति 160 , अनुसूचित जनजाति 20 , अन्य पिछड़ा वर्ग 163 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( ईडब्ल्यूएस ) के लिए 70 पद आरक्षित किए गए हैं । इनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए 14 , महिला 140 , भूतपूर्व सैनिक 35 और उत्कृष्ट खिलाड़ियों के 14 पद आरक्षित हैं ।

उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों के मामले में पिता पक्ष से जारी जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे ।

भर्ती के लिए गणित , भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान , वनस्पति विज्ञान , जंतु विज्ञान , वानिकी , भूगर्भ विज्ञान , कृषि , सांख्यकी , पर्यावरण विज्ञान में से दो या अधिक विषय से स्नातक या अभियांत्रिकी में स्नातक उपाधि या पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक उपाधि वाले पात्र होंगे । लिखित परीक्षा के आधार पर पात्रों का चयन किया जाएगा । शारीरिक परीक्षा में पुरुष की ऊंचाई 163 सेंटी मीटर , सीना फुलाने पर 84 सेमी और फैलाव पांच सेमी वाला ही पात्र होगा । महिला के लिए ऊंचाई 150 सेमी , सीना 79 और फैलाव पांच सेमी होना चाहिए । अनुसूचित जाति , गोरखा , नेपाली , गढ़वाली और कुमाऊंनी लोगों के लिए पुरुष की ऊंचाई 152.5 सेमी और महिला की 145 सेमी रखा गया है । पुरुष अभ्यर्थियों को चार घंटे में 25 किमी और महिलाओं को इसी अवधि में 14 किमी पैदल चलने की अर्हता रखी गई है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply