जल्द जारी हो सकता है यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का रिजल्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। पीईटी परीक्षा के परिणाम आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध होंगे। 15 और 16 अक्टूबर 2022 को हुई दोनों पालियों की पीईटी परीक्षा की आंसर की 20 अक्टूबर 2022 को जारी कर दी थीं।

अब उम्मीद है कि जल्द ही पीईटी रिजल्ट के संबंध में आयोग की ओर से कोई आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के लिए करीब 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन परीक्षा में केवल 25 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया था। यूपीएसएसएससी पीईटी आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विंडो बाद में खोली जानी थी, हालांकि अभी तक आयोग की ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया। लेकिन परीक्षा के आयोजन व आंसर की जारी होने के बाद 15 दिन से ज्यादा का वक्त निकल गया है ऐसे में उम्मीद है कि पीईटी का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता ।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ने यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए दूसरी बार पीईटी कराया है। पीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग ग्रुप सी की भर्तियों के विज्ञापन निकालकर आवेदन लेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/ स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। अगर कोई अभ्यर्थी पीईटी में नहीं बैठता है तो वह आयोग की भविष्य में निकलने वाली ग्रुप सी भर्तियों की परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा में बैठने योग्य नहीं होगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply