प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के अंतिम दिन पकड़े गए 27 साल्वर
दो दिन की परीक्षा के दौरान कुल 65 साल्वर किए गए गिरफ्तार
3.72 लाख अभ्यर्थियों ने दूसरे दिन नहीं दी परीक्षा, 6.3 लाख शामिल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को साल्वर गिरोह के 27 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो दूसरों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे। इससे पहले शनिवार को 38 साल्वर पकड़े गए थे। अब तक कुल 65 साल्वर पकड़े जा चुके हैं।
रविवार को 35 जिलों में पहली में और दूसरी पाली में परीक्षा के लिए 1058 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 10,03,768 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देनी थी, लेकिन 6,31,326 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। 3,72,442 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हुए। शनिवार को एसटीएफ ने साल्वर गिरोह के सरगना प्रतापगढ़ निवासी दीपक कुमार पटेल व प्रयागराज निवासी अजय कुमार पटेल उर्फ गामा को भी गिरफ्तार किया था। इन्हें वाराणसी के केंद्र पर तैनात कक्ष निरीक्षक विनय कुमार पटेल ने प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए थे। इनसे पूछताछ के आधार पर रविवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिकाग्निशन साफ्टवेयर के माध्यम से 27 साल्वरों को गिरफ्तार किया गया। इनमें अलीगढ़ के परीक्षा केंद्र से तीन साल्वर, अयोध्या में एक, आजमगढ़ एक, बांदा में दो, देवरिया में एक, गौतमबुद्ध नगर में एक, गाजियाबाद में चार, हरदोई में एक, जालौन में एक कानपुर नगर में एक, लखनऊ में दो, मथुरा में दो, मुजफ्फरनगर में एक, प्रयागराज में एक, रायबरेली में दो, सुलतानपुर में एक, उन्नाव में एक वाराणसी में एक साल्वर को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को पहली पाली में 14 और दूसरी पाली में 13 साल्वरों को गिरफ्तार किया गया है। कानपुर से एक साल्वर को गिरफ्तार किया गया जिसने शनिवार को अरविंद कुमार के नाम से परीक्षा दी थी, लेकिन बच गया था। रविवार को वह अरविंद कुमार यादव के नाम पर परीक्षा दे रहा था, मगर इस बार दे आधारित फेशियल पकड़ा गया।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat