UPSSSC PET 2022: छात्राओं के परीक्षा केंद्र 200 किमी दूर भेजने पर नाराजगी

लखनऊ । प्रारंभिक पात्रता परीक्षा ( पीईटी ) में विद्यार्थियों , खासकर छात्राओं के सेंटर काफी दूर भेजे जाने पर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ( एसएफआई ) की राज्य कमेटी ने नाराजगी जताई है ।

एसएफआई पदाधिकारियों ने कहा है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 15 अक्तूबर को होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र उनके जिलों में न देकर 100 से 200 किमी दूर अन्य जिलों में दे दिया गया है । इससे उनको काफी परेशानी उठानी पड़ेगी । पीईटी में लगभग 30 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में एसएफआई के प्रदेश सचिव विवेक विक्रम सिंह ने सरकार से मांग की है कि छात्राओं का परीक्षा केंद्र उनके गृह जनपद में ही किया जाए । वहीं परीक्षा के एक दिन पहले , उस दिन और एक दिन बाद अतिरिक्त बसें चलाई जाएं । प्रवेश पत्र के आधार पर सरकारी वाहनों में अभ्यर्थियों का किराया निःशुल्क किया जाए ।आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply