UPSC/UPPSC/UPSSSC

UPSSSC PET 2022 परीक्षा 18 सितंबर को, हजारों पदों के लिए कर सकेंगे आवेदन


मात्र 90 दिनों के प्रयास से मिलेगी सरकारी नौकरी, कटऑफ पार करने के लिए शुरू करें तैयारी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा -2022 के आवेदन प्रक्रिया का एलान जल्द ही हो सकता है । आयोग द्वारा पात्रता परीक्षा की तिथि तय की जा चुकी है । आयोग के अनुसार वर्ष 2022 में 18 सितंबर ( रविवार ) को पीईटी कराया जाएगा । यह पात्रता परीक्षा आयोग की ग्रुप सी भर्तियों में शामिल होने के लिए अनिवार्य है । ऐसे में नर्सिंग स्टाफ , अनुदेशक , लेखपाल , ग्राम पंचायत अधिकारी जैसे अन्य पदों पर होने वाली भर्तियों के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस परीक्षा को पास करना होगा । उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी की शुरुआत अभी से कर देनी चाहिए । ताकि आयोग की आगामी भर्तियों में शामिल होने का मौका मिल सके ।

महत्वपूर्ण तिथि UPSSSC PET परीक्षा 18 सितंबर , 2022

20 लाख से अधिक अभ्यर्थी करते हैं आवेदन

यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित एलिजिबिल्टी टेस्ट में पिछले वर्ष लगभग 20 से 22 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था । इसमें से करीब 17 लाख युवा परीक्षा में शामिल हुए थे । पात्रता परीक्षा में सामान्य हिंदी , सामान्य अंग्रेजी , इतिहास , भूगोल , भारतीय राजनीति , भारतीय अर्थव्यस्था , विज्ञान , करेंट अफेयर्स समेत कई अन्य विषयों से सवाल पूछे जाते हैं । परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होता है । परीक्षा में अभ्यर्थियों को काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है । सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले परीक्षार्थी को अभी से एग्जाम की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए । ताकि आप अधिक स्कोर हासिल कर सकें ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button