पीईटी परीक्षा प्रदेश के 2254 परीक्षा केंद्रों पर की गई थी आयोजि

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2021 का परिणाम जल्द जारी कर सकता है नतीजे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे पीईटी परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे । आयोग ने समूह-ग (Group-C) के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार पी ई टी का आयोजन कराया है इसमें लगभग 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं रिपोर्ट के अनुसार आयोग अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी कर सकता है इस हिसाब से अब पीईटी के लिए 2072903 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था परीक्षा में 85 फ़ीसदी यानी करीब 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा प्रदेश के 2254 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी परीक्षा का आयोजन दिनांक 24 अगस्त 2021 को किया गया था। वहीं आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 7 सितंबर रखी गई थी।

पीईटी परिणाम जारी होने के बाद शुरू होंगी ग्रुप सी की भर्तियां

पीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग ग्रुप सी समूह का की भर्तियों के विज्ञापन निकालकर आवेदन लेगा पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया बुलाया जाएगा नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि अगर कोई अभ्यर्थी पीईटी में नहीं बैठता है तो वह आयोग की भविष्य में निकलने वाली विभिन्न भर्तियों की परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य नहीं होगा।


Leave a Reply