UPSSSC: मुख्य सेविका परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 के तहत मुख्य सेविका परीक्षा पद का पाठ्यक्रम जारी किया है । अभ्यर्थियों को दो घंटे में सौ प्रश्न हल करने होंगे । लिखित परीक्षा सौ अंक की होगी । पाठ्यक्रम में मुख्य सेविका की भूमिका और जिम्मेदारियां , विवाह परिवार , जाति लिंग की असमानता , धर्म और भाषाएं , सामाजिक समस्याएं और विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दे , जनसंख्या विस्फोट , जनसंख्या वृद्धि एवं नियंत्रण , ऊर्जा , बेसल , उपापचय , सामाजिक परिवर्तन एवं सामाजिक नियंत्रण सहित अन्य विषय शामिल किए है ।


Leave a Reply