UPSC/UPPSC/UPSSSCVacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result

UPSSSC || लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए पात्र पाए गए 247667 आवेदक,1390305 ने किया था आवेदन, देखें कटऑफ


प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में मिले स्कोर के आधार पर श्रेणीवार 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के शार्टलिस्ट कर अर्ह घोषित किया गया

आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने गुरुवार को लेखपाल भर्ती के लिए कटऑफ किया जारी

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए 247667 आवदेकों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र पाया है। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने गुरुवार को इसके लिए कटऑफ जारी किया।आयोग के सचिव के मुताबिक लेखपाल भर्ती के लिए 1390305 ने आवेदन किया था। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में मिले स्कोर के आधार पर श्रेणीवार 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के शार्टलिस्ट कर अर्ह घोषित किया गया। शर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों में जांच के अधीन 39 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रखा गया है।उन्होंने कहा है कि आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता संबंधी परिणाम आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर देख लें। इसके आधार पर लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए श्रेणी के आधार पर शुल्क जमा कर दें। अनारक्षित व ओबीसी को 200 रुपये और एससी व एसटी को 80 रुपये देना होगा। शुल्क जमा करने के बाद ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके लिए बाद में सूचना दी जाएगी।

किस वर्ग का कितना कटऑफ

लंबवत आरक्षण

श्रेणी पीईटी

अनारक्षित 62.96

अनुसूचित जाति 61.80

अनुसूचित जनजाति 44.71

अन्य पिछड़ा वर्ग 62.96

ईडब्ल्यूएस 62.96

क्षैतिज आरक्षण

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 49.84

विकलांगजन 51.12

महिला 64.74

भूतपूर्व सैनिक 00.74


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button