Vacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result
UPSESSB Principal Recruitment-2011 || प्रधानाचार्य के 176 पदों पर परिणाम 10 साल बाद जारी
प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2011 के तहत गोरखपुर, मुरादाबाद और मेरठ मंडल का परिणाम 10 साल बाद बुधवार को घोषित कर दिया है।गोरखपुर में 50, मुरादाबाद में 42 और मेरठ मंडल के सर्वाधिक 84 स्कूलों को प्रधानाचार्य मिले हैं।
जबकि इसी विज्ञापन के तहत कानपुर मंडल में प्रधानाचार्य के 110 रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 20 जनवरी के बाद शुरू होने की संभावना है। इससे पहले चयन बोर्ड ने 29 दिसंबर को चित्रकूट, बस्ती और फैजाबाद मंडलों के कुल 100 पदों का परिणाम घोषित किया था। बुधवार को घोषित परिणाम में कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका चयन सेवानिवृत्त के कई साल बाद हुआ है उनकी सीट खाली रह जाएगी।