प्रयागराज:- 8 साल बाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रधानाचार्य भर्ती के लिए साक्षात्कार सोमवार से प्रारंभ हो गए। पहले दिन पांच बोर्ड के तकरीबन 700 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। हमीरपुर जिले के एक पीसीएस अधिकारी भी प्रधानाचार्य भर्ती का इंटरव्यू देने पहुंचे। उनसे बोर्ड के एक सदस्य ने सवाल किया कि आप पीसीएस की नौकरी छोड़कर प्रधानाचार्य क्यों बनना चाहते हैं? उन्होंने जवाब दिया कि पढ़ने-पढ़ाने का शौक है इसलिए इस क्षेत्र में वह आना चाहते हैं।

वही कार्यवाहक प्रधानाचार्य पद पर तैनात एक अभ्यर्थी से बोर्ड ने पूछा कि प्रधानाचार्य बनने के बाद आप ने क्या कार्य किए हैं? उन्होंने विद्यालय में इनोवेशन से जुड़े अपने कुछ काम गिनाए।

अभ्यर्थियों ने बताया कि एक अभ्यर्थी का इंटरव्यू तकरीबन 5 मिनट तक चला। बोर्ड की ओर से अधिकांश सवाल विषय से जुड़े पूछे गए। सोमवार से शुरू प्रधानाचार्य भर्ती के इंटरव्यू में शामिल होने वाले अधिकांश अभ्यर्थी एक दूसरे को पहले से जानते रहे। इसलिए साक्षात्कार से निकलने के बाद आपस में चर्चा कर रहे थे कि कई अभ्यर्थी तो इसी वर्ष मार्च 2022 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

632 पदों पर 3824 साक्षात्कार के दावेदार

632 पदों के लिए 3824 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। प्रत्येक स्कूल के लिए मेरिट क्रम में 5 आवेदक और संबंधित स्कूल के 2 शिक्षकों के हिसाब से 4224 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होना चाहिए, लेकिन 632 पदों के सापेक्ष स्कूलों से 1264 वरिष्ठतम शिक्षकों की सूची नहीं मिल सकी। चयन बोर्ड को जिलों से 664 वरिष्ठतम शिक्षकों की सूची ही मिली है। इसलिए अभ्यर्थियों की संख्या 600 कम हो गई है।


Leave a Reply