उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से प्रदेश के 28 जिलों में आयोजित की जाएगी प्रारंभिक परीक्षा

यूपीपीएससी ने पीसीएस-2022 का विज्ञापन 16 मार्च 2022 को किया था जारी

यूपीपीएससी पीसीएस-2022 परीक्षा के लिए प्रदेश भर में बनाए गए हैं 1303 केंद्र

प्रयागराज:- पीसीएस-2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा से पहले पदों की संख्या बढ़ गई है। आयोग को नायब तहसीलदार और एक्साइज इंस्पेक्टर के 50-50 पदों का नया अधियाचन मिला है। पदों की संख्या बढ़कर अब साढ़े तीन सौ के आसपास पहुंच गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से 12 जून को प्रदेश के 28 जिलों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।यूपीपीएससी ने पीसीएस-2022 का विज्ञापन 16 मार्च 2022 को जारी किया था। तब आयोग को पीसीएस के 250 पदों का अधियाचन मिला था।

परीक्षा से पहले आयोग को 100 नए पदों का अधियाचन मिल गया है। वहीं, पूर्व में जिन पदों का अधियाचन मिला था, उनमें एसडीएम के 39 पद, डिप्टी एसपी के 93, बीडीओ के 36, नायब तहसीलदार के 34, बेसिक शिक्षा अधिकारी के 13, एआरटीओ के चार, डीपीआरओ के पांच और सीडीपीओ के 14 पद शामिल थे। पदों की संख्या बढ़ने के बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ गए हैं।नियमत: प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने तक जितने पदों का अधियाचन आता है, उन्हें भर्ती में शामिल कर लिया जाता है। ऐसे में पीसीएस-2022 में पदों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। पीसीएस-2022 के लिए कुल 603536 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। प्रारंभिक परीक्षा रविवार को प्रदेश के 28 जिलों में सुबह 9.30 से 11.30 और अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे की पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1303 केंद्र बनाए गए हैं।


Leave a Reply