UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा 16 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी।
सफल उम्मीदवारों के साक्षात्कार की तारीख बाद में जारी की जाएगी। आयोग की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए तीन चरणों में परीक्षा आयोजित की जाती है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सफल उम्मीदवार अपने सभी संबंधित दस्तावेज की मूल प्रति तैयार रखें। साक्षात्कार के योग्य उम्मीदवारों के लिए विस्तृत आवेदन फॉर्म 2 भरना अनिवार्य होगा।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat