यूपीपीएससी के कैलेंडर में शामिल : चार परीक्षाएं की जाएंगी स्थगित

कैलेंडर में शामिल आधे से अधिक परीक्षाएं प्रभावित, नई तिथियां घोषित होने का इंतजार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के वर्ष 2024 के कैलेंडर में जून और जुलाई में प्रस्तावित चार परीक्षाएं स्थगित की जाएंगी। पांच पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं और एक परीक्षा निरस्त हो चुकी है। ऐसे में आयोग की ओर से 12 जनवरी 2024 को जारी कैलेंडर में आधे से अधिक परीक्षाएं प्रभावित हो रही हैं।

समीक्षा अधिकारी ■ (आरओ) / सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक की घटना का आयोग की भर्ती परीक्षाओं पर काफी प्रभाव पड़ा है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 11 फरवरी 2024 को हुई आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पेपर लीक की घटन से इस कदर तूल पकड़ा की मामले में सीधे शासन को हस्तक्षेप करना पड़ा और यूपीपीएससी की जांच प्रक्रिया पूरी होने से पहले शासन ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया।

यह परीक्षा दोबारा कब आयोजित की जाएगी, इस बारे में आयोग ने अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। इस परीक्षा के लिए दस लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। पेपर लीक का विवाद सामने आने के बाद आयोग ने 17 मार्च को प्रस्तावित पीसीएस परीक्षा सहित कुल पांच भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दीं। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जुलाई में संभावित है, लेकिन इसकी कोई तिथि घोषित नहीं की गई मार्च और अप्रैल में प्रस्तावित पांच परीक्षाओं को स्थगित किए जाने के कारण आयोग को जून और जुलाई में प्रस्तावित चार परीक्षाएं भी स्थगित करनी होंगी। नौ जून को प्रस्तावित स्टाफ नर्स (यूनानी/ आयुर्वेदिक) (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा, 19 जून को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक मुख्य परीक्षा, सात जुलाई का प्रस्तावित पीसीएस मुख्य परीक्षा और 28 जुलाई को प्रस्तावित आरओ/एआरओ मुख्य परीक्षा का टलना तय है। दरअसल, आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा निरस्त की जा चुकी है। ऐसे में मुख्य परीक्षा समय से आयोजित नहीं की जा सकी। वहीं जो परीक्षाएं स्थगित की जा चुकीं हैं, उनमें स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेदिक) (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा, सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा एवं पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा शामिल हैं।

आयोग के कैलेंडर में कुल 16 परीक्षाएं शामिल की गई थीं। कैलेंडर में दिसंबर में कोई परीक्षा प्रस्तावित नहीं है। पूर्व में स्थगित की गई परीक्षाएं अब जून, जुलाई या इसके बाद के महीनों में आयोजित की जा सकती हैं। वहीं, जून और जुलाई में प्रस्तावित जो परीक्षाएं स्थगित होनी हैं, वे साल के अंत में कराई जा सकती हैं। अभ्यर्थियों को आयोग के कैलेंडर में 16 में से 10 परीक्षाओं के लिए नई तिथियां घोषित होने का इंतजार है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply