आयोग पहले ही बता देगा, कब से लिए जाएंगे आवेदन, तैयार की जा रही है वेबसाइट
प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) किसी भी भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने से पंद्रह दिन पहले अभ्यर्थियों को इसकी सूचना दे देगा। आयोग 16 जनवरी से अपनी वेबसाइट शुरू करने की तैयारी में है, जिसमें अभ्यर्थियों के लिए ऐसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। अभ्यर्थी काफी समय से मांग कर रहे हैं कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तर्ज पर यूपीपीएससी भी विज्ञापन की प्रस्तावित तिथि पहले से जारी कर दे, ताकि अभ्यर्थियों को मालूम रहे है कि आवेदन कब शुरू होंगे।
यूपीपीएससी में आमतौर पर पदों का अधियाचन फाइनल होने के 15 दिनों के बाद विज्ञापन जारी कर दिया जाता है, लेकिन इसकी सूचना एक दिन पहले दी जाती है। आयोग की नई वेबसाइट पर अधियाचन फाइनल होते ही 15 दिन पहले विज्ञापन जारी होने की जानकारी दे दी जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों को यह भी मालूम रहेगा कि कौन सी परीक्षाएं चल रही हैं और कौन सी पूरी हो चुकी हैं। वेबसाइट पर सभी भर्तियों की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी उपलब्ध रहेंगे। अभ्यर्थी सीधे आयोग की वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
एक निश्चित समय सीमा के भीतर अभ्यर्थियों की शिकायतों का निराकरण होगा। शिकायतों से संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन सचिव के पास जाएगी। निस्तारण की सूचना संबंधित अभ्यर्थी को एसएमएस के माध्यम से या ईमेल पर भेज दी जाएगी। आयोग के सचिव आलोक कुमार ने बताया कि वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित सभी अद्यतन सूचनाओं का समावेश करने का प्रयास किया गया है। आयोग की पुरानी वेबसाइट पर अभी कई भर्तियों के विज्ञापन ओपन हैं, आवेदन चल रहे हैं और प्रवेश पत्र जारी होने वाले हैं। आयोग की नई वेबसाइट का पुरानी वेबसाइट से एकीकरण किए जाने का कार्य हो रहा है। 16 जनवरी तक नई वेबसाइट शुरू की जा सकती है।
वेबसाइट पर 1987 से अब तक के टॉपर्स की लिस्ट:
वर्ष 1987 से लेकर अब तक पीसीएस भर्ती के लिए जितनी परीक्षाएं आयोजित की गईं हैं, उन सभी भर्ती परीक्षाओं के टॉपर्स की लिस्ट आयोग की नई वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इनमें टॉपर के साथ मेरिट में दूसरे एवं तीसरे स्थान पर चयनित अभ्यर्थियों के नाम भी शामिल किए गए हैं।
कमीशन का पूरा इतिहास रहेगा उपलब्ध:
नई वेबसाइट पर यूपीपीएससी का पूरा इतिहास उपलब्ध रहेगा। आयोग की स्थापना कब और किसने की, इस जानकारी के साथ ही आयोग के अब तक जितने अध्यक्ष रहे हैं, उनका विवरण भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat