Download, Answer-Key of Principal/Vice Principal Exam PDF
प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी में प्रधानाचार्य श्रेणी-2/उप प्रधानाचार्य/ सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2019 की उत्तरकुंजी शनिवार को जारी कर दी है। आयोग ने 22 जनवरी 2022 तक अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी है।
प्रधानाचार्य श्रेणी-2/ उप प्रधानाचार्य/ सहायक निदेशक स्क्रीनिंग परीक्षा 09 जनवरी 2022 को लखनऊ और प्रयागराज के 12 केंद्रों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक आयोजित की गई थी। 271 पदों पर भर्ती के लिए 5846 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। जिसमें से 3184 अभ्यर्थियों (54.46 फ़ीसदी) स्क्रीनिंग परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार यांत्रिक अभियांत्रिकी, उत्पादन अभियांत्रिकी, ऑटोमोबाइल अभियांत्रिकी, विद्युत अभियांत्रिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार अभियांत्रिकी विषय सामान्य अध्ययन सहित कि चारों सीरीज़ की प्रश्न पुस्तिकाओं की उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर 21 जनवरी 2022 तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी उत्तर कुंजी को देख लें और उन्हें कोई भी विसंगति प्रतीत होती है तो अपनी आपत्ति निर्धारित प्रारूप में 22 जनवरी 2022 को शाम 5:00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में डाक के माध्यम से या सीधे आयोग के काउंटर पर उपलब्ध करा दें।