Vacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result

नई भर्तियों का बढ़ा इंतजार


नई भर्तियों का बढ़ा इंतजार

प्रयागराज:- महामारी संक्रमण के प्रकोप के बावजूद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2021 में व्यापक भर्तियां निकाली है। प्रत्येक भर्ती को समयबद्ध तरीके से पूरा करा कर उसका अंतिम परिणाम भी जारी कर दिया। इसमें काफी भर्तियां ऐसी है जिसमें योग्य अभ्यर्थी नही मिलने के कारण खाली पद रह गए हैं। खाली पदों को भरने के लिए प्रयोग की नई भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं। जो पूरी होती नजर नहीं आ रही है नई भर्ती के लिए प्रतियोगियों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। इसके पीछे प्रमुख कारण प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं।

किन भर्तियों के कितने पद रह गए खाली

एलटी ग्रेड 2018 में 3241, पीसीएस 2019 में 19, PCS 2020 में 11, आरओ/एआरओ-2016 में 43, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 15, जेई 2013 सिविल अभियंत्रण में 480, अर्थ एवं संख्या निरीक्षक/सहायक विकास अधिकारी (नियोजन विभाग) में 231, एलोपैथिक चिकित्साधिकारी श्रेणी-1 में 311, डेंटल सर्जन के 60, एलोपैथिक चिकित्साधिकारी आरक्षित श्रेणी के 33, राजकीय मेडिकल कॉलेज के तहत सहायक आचार्य रेडियो डायग्नोसिस के 23 पद खाली रह गए है। इन्ही पदों को भरने की मांग हो रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button