UPPSC Staff Nurse Exam 2021: तीन अक्टूबर को होनी है स्टाफ नर्स की परीक्षा
प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत होने से स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 के अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही है। वेबसाइट अत्यंत धीमी चलने के कारण खुलने में काफी समय लग रहा है। खुलने के बाद प्रवेशपत्र घंटों डाउनलोड नहीं हो पाता। उक्त पद की परीक्षा तीन अक्टूबर को होनी है। इससे अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है। कुछ अभ्यर्थियों ने बुधवार को आयोग के अधिकारियों से शिकायत करके समस्या का निदान करने की मांग की है।
लोकसेवा आयोग ने स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 के तहत 3,012 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें पुरुषों की 341 व महिला नर्सों की 2,671 पदों पर भर्ती होनी है। कुल पदों के सापेक्ष 1,02,041 आनलाइन आवेदन हुए हैं। प्रदेश के पांच जिलों में 219 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। प्रयागराज में 40, गाजियाबाद में 38, गोरखपुर में 43, लखनऊ में 57 और मेरठ में 41 केंद्र बनाए गए हैैं।