UPSC/UPPSC/UPSSSC

UPPSC PCS Mains-2021 Exam || पीसीएस-2021 मेंस आज से, 678 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल होंगे 6955 अभ्यर्थी


प्रयागराज:- पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा 23 मार्च से शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा 27 मार्च को पूरी होगी। पीसीएस के 678 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा में 6955 अभ्यर्थी शामिल होंगे।उपरीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 12.30 बजे और अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

23 मार्च को पहली पाली में सामान्य हिंदी एवं दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा होगी।24 मार्च को पहली एवं दूसरी पाली में क्रमश: सामान्य अध्ययन प्रथम एवं द्वितीय प्रश्नपत्र, 25 मार्च को क्रमश: सामान्य अध्ययन तृतीय एवं चतुर्थ प्रश्नपत्र और 27 मार्च को पहली एवं दूसरी पाली में क्रमश: ऐच्छिक विषय प्रथम एवं द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।परीक्षा के लिए प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में 17 केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज के छह केंद्रों में परीक्षा के लिए 2462, लखनऊ के छह केंद्रों में 2464 और गाजियाबाद के पांच केंद्रों में 2029 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button