Uncategorized

UPPSC: उत्तर प्रदेश के 1505 केंद्रों में होगी पीसीएस परीक्षा, सर्वाधिक 60886 अभ्यर्थी प्रयागराज में पंजीकृत


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पहले ही कर चुका है जारी

पीसीएस के 538 और एसीएफ/आरएफओ के 16 पदों पर भर्ती के लिए रिकार्ड संख्या में अभ्यर्थियों ने किए हैं आवेदन

प्रयागराज: पीसीएस-2021 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2021 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर दिया है।प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्तूबर को प्रदेश के 31 जिलों के 1505 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पहले ही जारी कर चुका है।पीसीएस के 538 और एसीएफ/आरएफओ के 16 पदों पर भर्ती के लिए रिकार्ड संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा के लिए 691173 अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। प्रयागराज में सर्वाधिक 133 केंद्र बनाए गए हैं और इन केंद्रों में परीक्षा के लिए 60886 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वहीं, लखनऊ में परीक्षा के लिए 55131 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।केंद्रों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार ज्यादातर अभ्यर्थियों को अपने ही जिले में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 और अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Uppsc की चार सीधी भर्तियों के कटऑफ अंक जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने चार सीधी भर्तियों के कटऑफ एवं प्राप्तांक सोमवार को जारी कर दिए। इनके तहत प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता केमिकल फर्टिलाइजर, आर्किटेक्चर, फार्मेसी, फिजिक्स, अंग्रेजी, प्रवक्ता कॉमर्स एवं वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर, संस्थागत वित्त एवं सर्वहित बीमा निदेशालय में सहायक सांख्यिकी अधिकारी, इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट में सहायक सांख्यिकी अधिकारी, पर्यटन विभाग में सहायक

सांख्यिकी अधिकारी (इंवेस्टिगेटर कंप्यूटर), ट्रांसपोर्ट विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में

प्रवक्ता फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, एजूकेशन, आर्ट्स, सोशल साइंस एवं प्रवक्ता साइकोलॉजी और शिक्षा विभाग में प्रवक्ता हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू,

गणित, फिजिक्स, इतिहास, संस्कृत, पर्सियन, कॉमर्स, तर्कशास्त्र एवं प्रवक्ता फिजिकल इंस्ट्रक्टर के पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू कराए गए थे।

कटऑफ एवं प्राप्तांक 18 अक्तूबर तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button